पिता का वर्णन कैसे करूँ

पिता का वर्णन कैसे करूँ

रेगिस्तान में झील और तालाब है पिता

समुद्र में पानी का जहाज है पिता,

अपने बच्चों का पालनहारा है पिता,

परिवार रुपी नाव का खेवनहारा है पिता |

               .

भयंकर गर्मी में वृक्ष की ठंडी छाया है पिता,

कड़कती ठंड में सुनहरी धूप की माया है पिता |

तेज बरसात में छतरी जैसा सहारा है पिता,

बसन्त ऋतु में खिलते फूलों जैसा नज़ारा है पिता |

.

संस्कारों की पाठशाला है पिता,
आदतों, गुणों की कार्यशाला है पिता|
सुरक्षा देने वाला किला है पिता,
मुश्किल में काम आने वाला हौसला है पिता |

.

जिन्दगी की कठिन राह में साथ चलता साया है पिता,

जीवन के हर क्षण में समाया है पिता |

पिता का वर्णन करने बैठो तो शब्द कम पड़ जाते हैं,

पिता की महानता के आगे मस्तक स्वयं झुक जाते हैं |

Posted in Poem.

7 Comments

  1. माता पिता क्या है, बहुत सुंदर भाव, और गम्भीर चिन्तन।

  2. पिता का स्थान उसके बच्चों के लिए बहुत ही…. ‌‌…….. जिसके बताने के लिए कोई शब्द नहीं है।🙏🙏🏽🙏🏽🇮🇳.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.