अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया पर्व महान

अक्षय तृतीया का पर्व महान,
शुरू हुआ इस दिन आहार दान ।

🌷

भगवान आदिनाथ ने किया कठिन तप,
फिर आहारचर्या के लिए विधि का मन में लिया संकल्प ।

🍁

मुनि अवस्था में भगवान आदिनाथ ने आहार चर्या हेतु  नगर में किया विहार,
पर छ: मास तक रहे निराहार ।

🌺

श्रावक थे उस समय आहार विधि से अनजान,
हो न सका इसलिए आहार दान  ।

🌼

पूर्व भव के ज्ञान से राजा श्रेयांस ने तब आहार विधि को जाना,
मुनिराज आदिनाथ भगवान को इक्षु रस ग्रहण कराकर अपने को धन्य माना।

🎋

इसी दिन से आहार दान की परम्परा शुरू हुई,
गुरुओं को आहारदान से श्रावकों की जिंदगी भी धन्य हुई ।

—-Written by Spring Season