THINK SOMETHING NEW

जीवन में नई चीजें,नए दृश्य सभी को अच्छे लगते हैं, प्रभावित करते हैं।  प्रकृति की ओर देखें तो अंधकार की काली रात के बाद नया सवेरा सभी को आनन्दित करता है। भयंकर गर्मी के बाद वर्षा की पहली बौछार सभी को सुख का अहसास कराती है। भीषण सर्दी के बाद बसंत का मौसम (Spring Season) सभी को उर्जा व प्रसन्नता से भर देता है।  

किसी पौधे पर नया सा फूल खिलता है तो वह सभी को आकर्षित करता है। जब किसी पेड़ पर सबसे पहले कोई फल लगता है तो वह भी सभी को खुशी से भर देता है।

यह तो थे, प्रकृति के अंदर नए पन के कुछ उदाहरण, जो सभी को अच्छे लगते हैं। मानव जीवन में भी कुछ नया अच्छा और अनुकूल घटित होता रहे तो वह सभी को पसंद आता है। परिवार में छोटे शिशु का जन्म, नए रिश्तों का आगमन, बालक के लिए नए खिलौने, विद्यार्थी को नई पुस्तकें, खिलाड़ी को नए नए खेल के सामान, इसी तरह नए परिधान, रसोई में बने नए पकवान, नया स्कूटर, बाइक, कार नया मोबाइल, नया Laptop आदि आदि सभी को अच्छे लगते हैं।  

अब प्रश्न यह है जब नई चीजें सबको इतनी पसन्द आती हैं तो क्यों ना हम अपने मन और हृदय को भी नए विचारों एवं भावों से तरोताजा करते रहें, जिससे मन में आने वाली निराशा, चिंता depression, Negative thoughts आदि दूर हों और मन, हृदय में प्रसन्नता व सुन्दर सकारात्मक विचार भर जाएं। इस तरह नई सोच एवं विचारों से जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी हम अपने को निराश होने से बचा सकें।

Think Something New (कुछ नया सोचें)  website इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। यह website अन्य websites से कुछ अलग एवं नई होगी। इस पर केवल ज्ञान के लिए या information के लिए कुछ content डालकर, फिर कभी कभी अपडेट करके नहीं रखा जाएगा, बल्कि यह एक online magazine की तरह होगी जहां पर समय-समय पर नए विचार, नई सोच से सम्बन्धित अनेक तरह का content upload होता रहेगा और यह process हमेशा चलता रहेगा।

अभी यह website प्रारंभिक अवस्था में है। समय के साथ इस पर नया content मिलता रहेगा। आप सभी viewers की शुभकामनाओं के साथ यह website आगे बढ़ती रहेगी।