नया सवेरा आता है तो अंधकार मिट जाता है,

नई सोच और नए विचार से जीवन में उजाला आता है।

जल यदि बहता है तो हमेशा ताजा रहता है,

मन मस्तिष्क में नए विचार आएं तो मन भी ताजगी का अनुभव करता है। 

.

Most viewed


Latest posts

  • अभ्यास एवं संकल्प -(2)
    अभ्यास एवं संकल्प-(2) छोटे से नियम और अभ्यास हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हो जाते हैं । ये एक तरफ हमारे आध्यात्मिक विकास में… Read more: अभ्यास एवं संकल्प -(2)
  • श्रुत पंचमी पर्व (शास्त्रों का जन्मदिन)
    जिनवाणी लिखे शास्त्रों का जन्मदिन श्रुत पंचमी पर्व 1 . 2 . 3 . 4 . लेखन और hand writing—श्री बसन्त लाल जैन (पूर्व प्राचार्य)
  • श्रुत पंचमी
    श्रुत पंचमी जैन पर्व है पावन,  पूर्ण हुआ इस दिन प्रथम जैन ग्रन्थ का लेखन ।    भगवान महावीर के उपदेश और वाणी को आचार्यों… Read more: श्रुत पंचमी
  • अक्षय तृतीया
    अक्षय तृतीया पर्व महान अक्षय तृतीया का पर्व महान,शुरू हुआ इस दिन आहार दान । भगवान आदिनाथ ने किया कठिन तप,फिर आहारचर्या के लिए विधि… Read more: अक्षय तृतीया
  • कर भला तो हो भला
    दूसरे का भला किया तो अपना भी भला हुआ एक दिन परिका की friend कनिका उसके घर आई हुई थी। मार्च का महीना था। तभी… Read more: कर भला तो हो भला
  • जीवन के दो हैं किनारे
    जीवन के दो हैं किनारे जन्म और मृत्यु, जीवन के दो हैं किनारे, जीवन की नैया चलती है साँसों के सहारे । . जीवन का… Read more: जीवन के दो हैं किनारे
  • दुख और गुस्सा कैसे बदला खुशी और संतोष में

    परिका की बचपन की friend सुरीली अब बंगलुरु में रहती थी। बचपन से ही सुरीली का सपना था कि वह किसी बड़ी कंपनी में किसी बड़े पद पर काम करें। talented तो सुरीली बहुत थी ही, जल्दी ही उसका यह सपना पूरा हो गया। छोटी उम्र में ही उसको बंगलुरु में आईटी कंपनी में जॉब मिल गया और अपने talent और लगन से, कम समय में ही, वो अपनी कंपनी में ऊंचे पद पर भी आ गई। अब उसके पास बहुत  सैलरी पैकेज के साथ अपनी गाड़ी भी थी। उसका मन था जल्दी से अपना एक फ्लैट भी ले लूं।

.

.

सूरज जैसे सब को रोशनी और उर्जा से भरता है,

नए और सुंदर विचारों से जीवन स्वयं चमकता है।

.

बादल की आकृति देखो कितने नए नए सुंदर रूप बनाए,

मन में सुंदर सकारात्मक विचार आए तो अपना हृदय भी सुंदर बन जाए।

Rating: 5 out of 5.