Site icon THINK SOMETHING NEW

पिता का वर्णन कैसे करूँ

पिता का वर्णन कैसे करूँ

रेगिस्तान में झील और तालाब है पिता

समुद्र में पानी का जहाज है पिता,

अपने बच्चों का पालनहारा है पिता,

परिवार रुपी नाव का खेवनहारा है पिता |

               .

भयंकर गर्मी में वृक्ष की ठंडी छाया है पिता,

कड़कती ठंड में सुनहरी धूप की माया है पिता |

तेज बरसात में छतरी जैसा सहारा है पिता,

बसन्त ऋतु में खिलते फूलों जैसा नज़ारा है पिता |

.

संस्कारों की पाठशाला है पिता,
आदतों, गुणों की कार्यशाला है पिता|
सुरक्षा देने वाला किला है पिता,
मुश्किल में काम आने वाला हौसला है पिता |

.

जिन्दगी की कठिन राह में साथ चलता साया है पिता,

जीवन के हर क्षण में समाया है पिता |

पिता का वर्णन करने बैठो तो शब्द कम पड़ जाते हैं,

पिता की महानता के आगे मस्तक स्वयं झुक जाते हैं |

Exit mobile version